Breaking News

भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को किया सम्मानित

आजमगढ़ :भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के साथ परिचयात्मक बैठक किया और नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहना कर सम्मानित किया।
इस आवसर पर जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी को पार्टी के महत्वपूर्ण पदो की जिम्मेदारी सौंपी गई है और आप सभी को आजसे ही अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है ।कल पन्द्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी बूथों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम करना है। 16 अगस्त को जिला कार्यसमिति की बैठक नेहरू हाल मे 11बजे होनी है जिसमें जिला कार्यसमिति सदस्य, जिले मे निवास करने वाले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रिय कार्यसमिति, क्षेत्रीय पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष , सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी और सेक्टर प्रवासी उपस्थित रहेंगे।
आप सभी इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में पूरे मनोयोग से लग जाए ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, पंकज कौशिक, हनुमन्त सिंह, फूलचंद्र भारती, पवन सिंह मुन्ना, और विनोद उपाध्याय जिला महामंत्री ऋषि कान्त राय,हरीश तिवारी और जगत नरायन गोड ,जिला मंत्री मीना सरोज, संजय यादव,विवेक सिंह सोनू,महेन्द्र मौर्या, सतेन्द्र राय,हरि प्रकाश राय जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक जायसवाल दीनू ,जिला मीडिया प्रभारी विवेक निषाद, नगर अध्यक्ष विनय गुप्त के साथ पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। परिचय बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष ने नए कार्यकारिणी सदस्यों को सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *