Breaking News

बाढ़ प्रभावित गांवों का उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

सीतापुर- गांजर में बाढ़कटान पर कड़ी नजर रखते हुए उपजिलाधिकारी बिसवा शिशिर कुमार द्वारा अपने दलबल के साथ मल्लापुर, काशीपुर, जटपुरवा, आदि स्थलों का सघन दौरा कर बाढ़ सम्वन्धी लोगो से जानकारी ली।मल्लापुर,काशीपुर में चल रहे तट बांध कार्य को भी देखा।शारदा नदी के करीब में जटपुरवा गांव में जाकर लोगो से मिलकर जानकारी हांसिल करते हुए।लोगो को सतर्क रहने को कहा,सिंचाई विभाग के एस डी ओ, नायब तहसीलदार साथ मे उपस्थित रहे।जंहा अधिकारी बाढ़ जैसे हालातो से इन्कार करते हुये।नदियों का जलस्तर घटने की बात कह रहे है।वही घाघरा-शारदा के तटीय बाशिन्दों की माने तो रुकरुक कर हो रही पहाड़ो पर वर्षा के‌ कारण,बैराजों से छोडे जा रहे हजारों कियूसिक पानी उपरोक्त नदियों के जलस्तर में काफी इजाफा होता जा रहा।लोग सहमे हुए देखे जा रहे है ।खेती योग्य जमीनें जलमग्न होती जा रही है।कोनी गांव के हालात जस के तस बने हुए है।मेंथायल,धान जैसी फसलें बाढ़ के कहर से हजारो बीघा तटीय क्षेत्र की खेती जलमग्न है।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *