Breaking News

फाइनेंस कपनी के एजेंट को असलहे से आतंकित कर 12 लाख 20 हजार की लूट कर बदमाश हुए फरार

आजमगढ- आजमगढ़ जिले की पुलिस चल रही डाल -डाल तो वहीँ अपराधी चल रहे हैं पात-पात। रविवार को रानी की सराय क्षेत्र में आये 1 लाख 60 हजार की लूट के मामले को पुलिस ने जहाँ सफलतापूर्वक हल कर दिया। वहीँ सोमवार को एक सनसनीखेज बड़ी लूट का मामला उसके सामने खड़ा हो गया है। फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर स्कूल के समीप वाइक सवार बदमाशों ने एक फाइनेंस कपनी के एजेंट से सरेशाम असलहे से आतंकित कर 12 लाख 20 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये । बताया जा रहा है कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी दयाशंकर जायसवाल एक फाइनेस कम्पनी में एजेंट के पद पर कार्यरत है । वह सोमवार क्रो सरायमीर स्थित बैक से 12 लाख 20 हजार रूपये निकाल बाइक से वापस घर लौट रहा था की शाम करीब 5 बजे जगदीशपुर स्कूल के समीप कार सवार अज्ञात बदमाशों ने एजेन्ट बाइक में धक्का मार दिया और लूट की वारदात क्रो अंजाम देकर फरार हो गये । सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और घायल एजेंट से पूछताछ करने साथ ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगा दी हैं।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *