Breaking News

हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शिया समुदाय द्वारा निकाला गया ताजिया जुलूस

आजमगढ़- हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शिया समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले त्यौहार मोहर्रम की दसवी पर मंगलवार को ताजिया जलूस निकाल कर मातमपुर्शी करते हुए कर्बला में ताजिया दफन किया गया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय समेत भारी संख्या में पुलिस औऱ पीएसी बल तैनात रहा। स्थानीय नगर के मीरा मोहल्ले से अंजुमन सज्जादिया के तत्वाधान में ताजिया दफन हेतु जलूस निकाला गया । ये जलूस रौजा मोहल्ला होते हुए डेवढी, छावनी से शुक्र बाजार होते हुए कस्बे के पबई रोड स्थिति कर्बला ले जाया गया औऱ वहा ताजिया दफन किया गया इस दौरान लोगों ने जन्जीरी मातम, नौहा मातम मातम पुर्शी आदि किया । इस मौके पर मो0राशिद, कैसर माहुली, जीशान सैफ अब्बास अख्तर आदि रहे। इसी तरह क्षेत्र के अतर्डीहा से अंजुमन अब्बासीया, दसमढ़ा से अब्बासिया अण्जूमने औऱ रसूलपुर आदि गावों से ताजिया जलूस निकाल कर लोगों ने मातम किया । औऱ कस्बे के फूलपुर रोड स्थिति कर्बला में ताजिया दफन कर दिया ।
इस मौके पर जर्रार हुसैन अब्बास हुसैन कर्रार हुसैन आदि रहे। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गम जदा माहौल में 10वीं मोहर्रम ‘यौमे-आशूरा’ का जुलूस निकाला गया। चारो तरफ हुसैन की याद में मातम की आवाजें गूंज उठी। हर अजादार मातम-ए-हुसैनी का सोगवार था।जंजीर और कमा से मातम करते हुए नौहा, सोज और मर्सिया पढ़कर सीनाजनी किया गया। ताजिया कर्बला की जानिब बढ़ते रहे और अकीदतमंद या हुसैन-या हुसैन की सदा बुलंद करते रहे। कस्बे के काजी साहब इमाम बारगाह से 10वीं मोहर्रम का जुलूस ताजिया, अलम व तबल के साथ निकला। जुलूस कस्बे के पुराना चौक होते हुए निजामाबाद थाने के समीप स्थित कर्बला पहुंचकर समाप्त हो गया। जहां अजादारों ने ताजिये दफन किये। जुलूस में अखाड़ों के दल आकर्षण का केंद्र रहे। जुलूस में शिया समुदाय के साथ ही अन्य धर्म के लोग भी शामिल रहे। जुलूस में पुराने चौक पर जीशान निजामाबादी व मौलाना वकार हैदर ने अपनी तकरीर में कहाकि इमाम हुसैन ने दुनिया को मोहब्बत व भाईचारगी का पैगाम दिया। कर्बला मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम देता है। यह जुलूस कस्बे के देवकी चौराहा, काली चौराहा, पुराना चौराहा, गुरुद्वारा मोढ होते हुए थाने मोड़ पर पहुंचा जहां दरबारे जेहरा से निकला हुआ जुलूस आकर शामिल हुआ। इसके बाद दोनों जुलूस गम के माहौल में कर्बला के लिए रवाना हुए और कर्बला पहुंचकर जुलूस समाप्त हुआ। काजी बाकर हुसैन, मो.हुसैन, सेराज आजमी, मौलाना वकार हैदर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमा यादव आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में क्षेत्र के शिवली, शेखपुरा, फत्तनपुर, बिजहर, मिठ्ठनपुर, भिलौली, असनी, डोड़ोपुर आदि गांव में भी मोहर्रम का जुलूस निकाला गया।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *