Breaking News

स्थानीय लोगो ने चंदा करके बनायी सङक

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहा आज डीडीयू नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं.तीन विश्वनाथ नगर कालोनी नईं बस्ती का रास्ता काफी दिनों से क्षतिग्रस्त था। जिससे अक्सर लोग गिर कर चोटिल हो रहे थे। जिसके मरम्मत के लिए वार्ड मेम्बर व पालिका प्रशासन से कई बार लिखित व मौखिक शिकायत के बावजूद सङक नहीं बनाया जा सका। आजिज आकर वार्ड वासियों ने चंदा लगाकर रविवार को पांच ट्रैक्टर राबिस मंगाकर गड्ढा युक्त सङक को ठीक कराया। इस दौरान मनोज कुमार,एके सिंह,संजय कुमार,आरबी सिंह,रामनाथ यादव,डा आरबी शर्मा ने कहा कि वार्ड मेम्बर सिकन्दर पासवान से सङक का मरम्मत कराने के लिए कहते कहते थक गए।जिससे मोहल्ले वासी चंदा लगाने के लिए मजबूर हो गये। हम लोग आपस में चंदा लगाकर खङंजा भी लगवाने का कार्य करेंगे।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *