मतदाता जागरूकता के लिए उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार मंडल की बैठक आयोजित

आजमगढ़- लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए स्थानीय तहसील परिसर के सभागार में उप जिलाधिकारी लालगंज प्रियंका प्रियदर्शीनी की अध्यक्षता में व्यापार मंडल की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी लालगंज प्रियंका प्रियदर्शनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने के लिए व्यापारियों के सहयोग की अपेक्षा की गई है। सभी व्यापारी अपने अपने स्तर से समस्त दुकानों पर एक मतदाता जागरूकता बैनर लगाएं जिससे सभी जनता को मालूम हो कि 12 मई को मतदान करना है वह अपना मतदान अवश्य करें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सहित व्यापारियों से मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान कराने का सहयोग मांगा गया। वहीं चेयरमैन लालगंज विजय कुमार सोनकर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत के सभी व्यापारी मिलकर मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाताओं को बूथ तक पहुंचा कर मतदान कराएं मतदान के दिन को त्यौहार की तरह मनाए। चेयरमैन विजय कुमार सोनकर, भरत कुमार, अशोक सिंह, ज्ञान सिंह, राजीव गुप्ता, लालचंद कनौजिया, इस्लाम अहमद, अरुण गुप्ता , नंदन जयसवाल , यशवंत साहू , चंद्रमणि यादव , गौरव कुमार रघुवंशी ,फिरोज अहमद , कलामुद्दीन , इरशाद , व्यापारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *