Breaking News

पाँच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु कृषकों के 150 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आजमगढ़- प्रदेश सरकार द्वारा कृषक हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनपद के प्रगतिशील कृषकों को दिलाये जाने के क्रम मे संयुक्त कृषि निदेशक मण्डल आजमगढ़ व उप कृषि निदेशक आजमगढ़ द्वारा आत्मा योजनान्तर्गत पाँच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु जनपद के प्रगतिशील कृषकों के 150 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उप कृषि निदेशक ने बताया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन कृषकों को एक्सेलेन्स सेन्टर अयोध्या, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमार गंज, सीमैंप एवं गन्ना अनुसन्धान संस्थान लखनऊ एवं प्रगतिशील कृषक राम शरन वर्मा बाराबंकी के प्रक्षेत्र का भ्रमण कराते हुये संस्थानों के ख्यातिलब्ध वैज्ञानिको के माध्यम से प्रशिक्षित कराया जायेगा। स्वयंसेवी संस्था अंकित अनुसूचित समाज कल्याण टेक्निकल नारी उत्थान एवं शिक्षण संस्थान बरहज देवरिया के तत्वावधान में भ्रमण हेतु रवाना दल में डाॅ0 भूसी राम, श्रवण मौर्य, सुनील सिंह, मुकुल राय, लक्ष्मी यादव, तूफानी सिंह, रामचरन राम आदि प्रगतिशील कृषक प्रमुख हैं।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *