Breaking News

गौ हत्या से मचा हडकंप:दो समुदायों के भिड़ने से हो सकता था दंगा

शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उस समय हडकंप मच गया जब सावन के पवित्र महीनें से दो दिन पूर्व हिन्दू मुस्लिम के नाम पर दंगा होते होते बच गया क्योंकि थाना बंडा क्षेत्र के ग्राम पटना में किन्ही अज्ञात लोगों ने 24/7/18 की रात को अशोक कुमार के गन्ने के खेत में गाय या गाय के बछड़े को काट डालागया है। 25/7/18 को दोपहर को गांव बालों ने देखा तो इसकी जानकारी पूरे गांव मे आग की तरह फैल गई।सूचना मिलने पर थाना बंडा पुलिस मय फ़ोर्स के मौके पर पहुँच गई बंडा एस ओ तेजपाल ने पशु चिकित्साधिकारी को सूचना दी सूचना मिलने पर डा0 रविन्द्र कुमार ने पशु के शरीर का कुछ टुकड़ा लेकर मथुरा लैव के लिए भेज दिया है|वहीं आस पास के गांव ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है|वहीं गांव के ग्रामीणों व गन्ने के खेत के स्वामी ने थाने मे तहरीर देकर जाँच करके दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

सावन शुरू होनें से पहले ही गौ हत्या होनें से हिन्दू संगठनों में भारी रोष छेत्र में हिन्दू मुस्लिम के बीच में टकराव की आशंका क्योंकि इससे पहले थाना बंडा में प्रधानी इलेक्शन में लाटरी द्वारा जीते मुस्लिम प्रत्याशी और हारे हिन्दू प्रत्याशी के बीच में आमने सामने पुलिस फ़ोर्स के सामने हुई थी फायरिंग जिसमें कई लोग हुए थे घायल आपको बता दें की शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र आये दिन हिन्दू मुस्लिम के बीच में विवाद होता रहता है|फिर चाहें किसी बात को लेकर हो कल सुबह बंडा के गांव पटना में गांव की ही कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में प्रतिबंधित पशु के मांस मिलने से विरोध के साथ गौकसी की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई| सूचना पाकर पहुंचे हिंदू संगठनों के हजारों लोगों ने विरोध कर हत्या अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी करनें की मांग की है|और गिरफ्तारी ना होनें पर हिन्दू संगठनों ने उग्र आन्दोलन की धमकी दी गई है| मौके पर पहुंची बंडा पुलिस ने मांस का सैंपल भरवा कर जांच के लिए मथुरा लैव के लिए भेज दिया है|

बंडा के गांव पटना में गौ मांस मांस मिलने से आक्रोश फैला हुआ है हिंदू संगठनों का आरोप है| कि मांस प्रतिबंधित पशु का है|जिस पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मिले मांस का सैंपल भरवा कर जांच के लिए भेज दिया बंडा के गांव पटना निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसके गन्ने के खेत में एक बड़े पशु का अवशेष और अंतड़ियां पड़ी हैं । जो कि प्रतिबंधित पशु का प्रतीत होता है| सूचना पर बजरंग दल समेत ग्राम प्रधान व हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। जिस पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर मांस का सैंपल भरवाया तथा उसे जांच के लिए भेज दिया। खेत मालिक की ओर से अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है| इस संबंध मे ग्राम प्रधान पुत्र अवधेश वर्मा ने इस संबंध में दुख प्रकट किया और कहां जिसने यह घटना घठित की है| उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए ओर दोषियों को बख्शा ना जाए थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि सूचना पर मांस की सैंपलिंग कराई गई। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है । सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *