Breaking News

अस्पताल का कचरा फेंकने जा रही पिक अप को रोककर ग्रामीणों ने किया हंगामा

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के मुग़लसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक नगर के दहिया गांव के पास रात्रि करीब 11 बजे एक पिकअप वाहन को रोक कर ग्रामीणो ने पिकअप चालक की पिटाई कर दी जब वाहन को चेक किया गया तो उसके अंदर से खून का रिसाव होता देख लोगों ने बच्चा चोरी कर उसकी हत्या कर ले जाने की शंका पर उक्त वाहन को ग्रामीणों ने रोक कर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मोके पे पहुंची औद्योगिक नगर पुलिस के जांच में मामला कुछ और निकला। उक्त वाहन में हॉस्पिटल का कचरा व एक्सपायर डेट दवाइया थी जिसे वह फेंकने के लिए जा रहा था। जिसमें से कुछ खून का रिसाव हो रहा था।इस बाबत डिप्टी एसपी सदर त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र मुगलसराय में एक पिकअप गाड़ी जो कि हॉस्पिटल से कचरा वगैरह लेकर आ रही थी उसको गांव वालों ने रोककर जानबूझकर भ्रामक सूचना फैलाना शुरू कर दिया कि इसमें किसी की लाश वगैरह है। जबकि उस गाड़ी को चेक किया गया तो ऐसी किसी प्रकार की कोई बात उसमें नहीं थी और ना ही कोई बात इस तरह की प्रकाश में आई है। उसमें हॉस्पिटल के कचरे,कबाड़ रखे हुए थे। ऐसे में जाहिर सी बात है कि उसमें कुछ ब्लड वगैरह भी लगे हुए थे। जिसको देख कर के ग्रामीण उत्तेजित हो गए थे और गाड़ी का शीशा तोड़ दिए थे। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *