लखनऊ- लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जोरों पर है। चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों में चुनाव की तारिखों का ऐलान कर सकती है। इन सबके बीच कांग्रेस कल जहां उत्तर प्रदेश के लिए अपने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की वहीं आज समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम और स्थान का ऐलान किया है। इस लिस्ट के मुताबिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे। मुलायम सिंह यादव फिलहाल आजमगढ़ से सांसद हैं। समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट के मुताबिक मुलायम सिंह यादव जहां मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे वहीं बदायूं से धर्मेन्द्र यादव, फिरोज़ाबाद से अक्षय यादव, बहराइच से शब्बीर बाल्मीकि, रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल और इटावा से कमलेश कठेरिया चुनाव लड़ेंगे।