नई दिल्ली-समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में गिनती रखने बाले नरेश अग्रवाल ने आज बीजेपी का दामन थाम ही लिया। दिल्ली मे पीयूष गोयल ने नरेश अग्रवाल को बीजेपी ज्वाइन करायी।इसी के साथ नितिन अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने का ऐलान और मुकेश अग्रवाल ने भी बीजेपी ज्वाइन की।
जानकारी के अनुसार नितिन अग्रवाल ने छोड़ी समाजवादी पार्टी। नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा ने भी ज्वाइन की बीजेपी। नरेश अग्रवाल का ब्यान कि प्रधानमंत्री से प्रभावित हूं पूरा देश बीजेपी के साथ है। इसी के साथ कहा कि मुलायम रामगोपाल का साथ नहीं छोडूंगा।
सूत्रों के मुताबिक अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि जया बच्चन के नाम पर मेरा टिकट काटा गया।उन्होने कहा कि मेरी तुलना जया से की गयी। गठबंधन समाजवादी पार्टी के लिए ठीक नहीं है। पीयूष गोयल ने नरेश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल चेयरमैन सुख सागर मिश्रा मधुर को बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
रिपोर्ट- राजपाल सिंह कुशवाहा, बिलग्राम हरदोई