लखनऊ- राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी का ‘‘नमो’’ को लोकसभा में खुला सर्मथन एवं कुछ मांगों को लेकर मीडिया के सामने रखा | इस मौके राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोस्वामी अनुराग भ्रगवंशी ने दिवंगत पूर्व रक्षामंत्री एवं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर एवं शहीद हुये सैनिकों को श्रद्धाजंलि।वही वार्ता कर राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी देश की सरकार को जिसने देश का मान सम्मान बढ़ाया दुनिया में हिंदुस्तान को पहचान दिलाई|वह सिर्फ नमो के कारण नमो ने महिलाओं को सम्मान दिलाया नमो ने गौरक्षण को सम्मान दिलाया । गैर राजनीतिक संगठन खुलकर समर्थन कर रहा है और हमारे देश के 22 राज्यों में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी काम कर रही है और हम नमो अभियान को हर जगह आगे बढ़ाएंगे हम लोग जो सरकार है इस सरकार को पूर्ण बहुमत से लाने के लिए हम पूरा समर्थन करेंगे ताकि महिलाओं का सम्मान मिले और गांव को सुरक्षा मिले हम लोग चाहते हैं कि बीजेपी सरकार अपनी घोषणा पत्र में गौ रक्षा और गोमूत्र और गांव के गोबर को पांच ₹5 में खरीदने की घोषणा करें जिससे गांव को ब्रांड बनाया जा सके और जो लोग कटान भी करते हैं वह लोग उसे पालना भी शुरू करें और उसका मूत्र और गांव के गोबर से जैविक खाद बनाई जाए और कैंसर टीवी की दवा बनाई जाए इससे यह होगा कि जो ब्लॉक गौ माता के नुकसान पहुंचाना जाते हैं।