बरेली- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद वीर पाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । बरेली में समाजवादी पार्टी के 21 साल रह चुके है जिलाध्यक्ष बरेली में समाजवादी पार्टी के भीष्म पितामह कहे जाते है।
जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले पूर्व जिलाध्यक्ष वीर पाल सिंह यादव ने संगठन की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया। सपा छोड़े जाने की वजह उन्होंने उमरिया मामले में दिए गए बयान पर मुकदमा दर्ज होने को बताया है ।और कहा कि पिछले दिनों जब लखनऊ पार्टी की बैठक में गए थे तो वहां बड़े नेताओं ने उन्हें तरजीह नहीं दी।मुलायम सिंह यादव के करीबियों मे गिनती कराने बाले वीर पाल सिंह यादव को पिछले काफी समय से पार्टी में तरजीह नहीं मिल रही थी।