देहरादून/उत्तराखंड- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करने देहरादून परेड ग्राउंड में पहुंचे जहां हरिद्वार देहरादून टिहरी और पौड़ी गढ़वाल से आए लाखों लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे लगाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को 55 वर्षों तक दोनों हाथों से लूटने का काम किया और अब अपने घोषणापत्र में कश्मीर को भारत से अलग करने की मुहिम का समर्थन किया है उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी ऐसे संगठनों के साथ लगकर सरकार बनाने का प्रयास करती है जो देश के अभिन्न अंग कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की बात करते हैं भारत के चौकीदार के रहते यह कदापि संभव नहीं हो सकता उन्होंने लोगों से हाथ उठाकर जन समर्थन मांगा लोगों ने भी दोनों हाथ उठाकर मैं भी चौकीदार हूं कि बड़े जोर-शोर के साथ नारे लगाए उन्होंने कहा कि अब हर गांव गली शहर खेत खलियान और सीमा पर चौकीदार खड़ा है हम देश का एक भी पैसा नहीं लूटने देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा कि भाइयों और बहनों पुलवामा में शहीद हुए हमारे सैनिकों ने अपनी जान देकर देश की रक्षा करने का काम किया और आज कांग्रेस पार्टी कश्मीर से उसी सेना को हटाने का वादा अपने घोषणापत्र में करती है उन्होंने लोगों से वायदा किया कि भाजपा की सरकार केंद्र में है और आप सब लोगों के सहयोग से फिर से बनेगी और कांग्रेस के सपनों को कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री और कैबिनेट के समस्त मंत्री गण विधायक गण प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी गण और लोकसभा उम्मीदवार उपस्थित रहे वहीं अपने लोकप्रिय नेता को सुनने के लिए जनपद हरिद्वार से हजारों कार्यकर्ताओं ने आकर कार्यक्रम में भाग लिया विधानसभा ज्वालापुर से विधायक सुरेश राठौर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसमें मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा ठाकुर सुशील चौहान बहादराबाद मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह चौहान मंडल महामंत्री बुग्गावाला अश्विनी कंबोज चौधरी करण सिंह चौहान ठाकुर कुशल पाल सिंह मेघवाल सैनी पूर्व प्रधान संजय सैनी एडवोकेट मास्टर सतेंद्र साहनी आकाश सैनी अर्पण चौहान योगेश सैनी अन्वेष कांबोज राजकुमार बत्रा अमित चौहान मोहित चौहान मनीष चौहान चेयरमैन प्रवेश कंबोज टीटू कंबोज महावीर सिंह राठौर नीति पाल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुनने पहुंचे।