लखनऊ- हरदोई जिले के सपा के कद्दावर नेता नरेश अग्रवाल द्वारा बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरदोई जिले की सपा कार्यकारिणी को भंग करने के लिए आदेश दे दिया है।
सूत्रों के मुताबिक नरेश अग्रवाल के बीजेपी ज्वाइन करते ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को हरदोई के जिलाध्यक्ष समेत समस्त ज़िला कार्यकारिणी भंग करने के आदेश दे दिये हैं। बताया जाता है कि ऐसी प्रतिक्रिया इसलिए भी आई है कि कुछ सदस्यों ने भी नरेश अग्रवाल के साथ बीजेपी की सदस्यता ले ली है सूत्रों के अनुसार जल्द ही नये सिरे से हरदोई जिले की सपा कार्यकारिणी घोषित की जायेगी।