देहरादून- उत्तराखण्ड क्रांति दल की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें यूकेडी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाये। प्रेस वार्ता के दौरान यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश ने बताया की प्रदेश में जीरो टाॅलरेंस की बात करने वाली प्रदेश की बीजेपी सरकार शासन में रहकर फर्जी नियुक्तियां करवाकर बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा कर ही है ।उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में उर्जा निगम और पिटकुल में 252 अवर अभियंताओं की भर्ती में रूड़की के जीनियस कोचिंग सेंटर से 66 अभ्यार्थियों के पास होने और 19 मेडिकल आॅफिसरों के पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार का असंवेदनशील चेहरा सामने आया है। यूकेडी ने आरोप लागाया कि परीक्षाओं में अभ्यार्थियों से 15 से 20 लाख रूपए रिश्वत लेकर परीक्षा में उत्तीर्ण करवाने की जो चर्चाएं हो रही है उसे देखकर लगता है कि सरकार को इसकी सीबीआई जांच करवानी चाहिए। वहीं यूकेडी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही वो उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय और उर्जा भवन में प्रदर्शन कर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे और 20 मार्च को गैरसैण मे विधानसभा घेराव भी करेंगे साथ ही यूकेडी ने पलायन आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सरकार को पलायन की इतनी चिंता थी तो पलायन आयोग ही पलायन क्यों कर बैठा। गैरसैंण राजधानी जैसे मुद्दों पर भी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए है ।यूकेडी के प्रवक्ताओं ने कहा कि पार्टी सरकार की जनविरोधी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। जिसके बाद हर जनविरोधी गतिविधि को लेकर यूकेडी प्रदेश में सरकार के विरोध में प्रदर्शन करेगी।
-दीपक कश्यप,देहरादून