अयोध्या- अयोध्या में राम मंदिर को लेकर उमा भारती ने सलाह दी है कि राम भक्तों ने जो मंदिर निर्माण का सपना देखा है उसे पूरा करने का यह सही समय है।देश और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की इस समय सरकार है।
अयोध्या में राम मंदिर को लेकर केंद्रीय मंत्री उमा भारती का बड़ा बयान आया है ।पीएम मोदी,योगी और अमित शाह को उमा ने सलाह दी है कि सत्ता आनी-जानी माया है।
सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि केसरिया पताका लहराते हुए राम भक्तों ने शहादत दी है और राम मंदिर निर्माण के लिए हम पूरी तरह समर्थ है। यह क्षण गवा दिया तो भारत के इतिहास में गौरव गंवा देगें।केंद्र और राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार है और तमाम राम भक्त कर रहे हैं प्रतीक्षा। राम मंदिर मुद्दे को साकार रूप देने का यह समय है।