लखनऊ- समाजवादी पार्टी में चली आ रही परिवार की लडाई ने आखिर समाजवादी पार्टी को तोड़ ही दिया। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने लगातार हो रही पार्टी में उपेक्षा से त्रस्त होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन कर ही दिया।
जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी में लगातार उपेक्षा के बाद पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने अपनी अलग पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन कर दिया है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा यूपी में नया सियासी विकल्प होगा। इसके जरिए मैं छोटे दलों को जोड़ूंगा। उन्होंने कहा कि सपा में मुलायम सिंह की भी उपेक्षा हो रही है। शिवपाल सिंह ने कहा कि सपा में अपनी इज्जत न होने से मैं आहत हूं। मुझे किसी भी मीटिंग में नही बुलाया जाता था। उन्होंने ये भी कहा कि उस पार्टी में अब नेताजी का भी सम्मान नहीं किया जाता है। इससे मैं बहुत दुखी हूं। साथ ही उन्होंने उन लोगों को भी खुला आमंत्रण दिया है जिनकी समाजवादी पार्टी में उपेक्षा की जा रही है।