लखनऊ- समाजवादी पार्टी (सपा) राज्यसभा सदस्य के लिए जया बच्चन को अपना उम्मीदवार बना सकती है। पार्टी सूत्रों मुताबिक मौजूदा सांसद नरेश अग्रवाल को पार्टी फिर से राज्यसभा नहीं भेजना चाहती।
हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। आपको बता दे कि जया बच्चन का कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा हो रहा है। सपा ने इससे पहले उन्हें 2012 में पार्टी के टिकट पर राज्यसभा भेजा था।
2012 से पहले समाजवादी पार्टी की सांसद रहते हुए उन्हें 2005 में लाभ का पद मामले पर इस्तीफा देना पड़ा था। उन पर आरोप था कि वह सांसद होने के साथ ही उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद की अध्यक्ष भी थी। इसी कारण जया को अपनी सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा था।
जया को अगर पार्टी एक बार फिर राज्यसभा के लिए चुनती है तो एसपी सांसद नरेश अग्रवाल का टिकट कट सकता है। इससे पहले खबर थी सपा प्रमुख अखिलेश यादव जया के रवैये से खुच नहीं हैं और इस बार उनको राज्यसभा के लिए पार्टी नहीं भेजेगी।
-लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट