लखनऊ-समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल यादव को मायावती का खाली बंगला देने के बाद योगी सरकार ने उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने के लिए मंजूरी है।
सूत्रों के मुताबिक यादव को मिली धमकी उनकी सुरक्षा को बढ़ाने का कारण हो सकता है. हाल ही में इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट में मोर्चा प्रमुख की सुरक्षा रिपोर्ट के बारे में बताया गया जिसमें जसवंतनगर विधायक को मायावती के खाली बंगले को आवंटित करने के लिए बारे में उल्लेख किया गया.अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, उनके पिता मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीम मायावती के पास जेड प्लस सुरक्षा है।
शिवपाल को जेड प्लस सुरक्षा देने के बाद विपक्षी दलों की नाराजगी और अधिक बढ़ने वाली है क्योंकि उन्हें मायावती का खाली बंगला देने के लिए सरकार पर पहले ही सवाल खड़े हो रहे हैं।वहीं यादव के करीबी सूत्रों की मानें तो बंगले का इस्तेमाल उनकी नवगठित पार्टी के ऑफिस के तौर पर हो सकता है.और इस समय बंगले में शिवपाल के स्वागत के लिए तैयारी चल रही है।
बंगला मिलने पर पत्रकारो से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि मैं पांच बार विधायक और एक पूर्व मंत्री रहा हूं।जिसके लिए मैंने बड़े स्थान की मांग की थी. इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो से एक रिपोर्ट मांगी गई और उनकी रिपोर्ट के बाद ही सरकार द्वारा यह नया घर मुझे आवंटित किया गया।बंगले के आवंटन में सभी नियमों का पालन किया गया है।
बता दें कि 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित बंगला पहले बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती को आवंटित किया गया था जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खाली किया गया था।
हालांकि अफवाहें हैं कि बीजेपी शिवपाल यादव को प्रसन्न कर रही है क्योंकि वो 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले यादव परिवार के बीच की खाई को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं।कुछ ही वक्त पहले राज्य के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा भी था कि यादव को अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में कर लेना चाहिए।