लखनऊ- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को मंगलवार को तगड़ा झटका लगा। उसके उत्तर प्रदेश कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट यानी यूपीकोका का प्रस्ताव पास नही हो पाया।
जानकारी के अनुसार विधानपरिषद में मंगलवार को गिर गया। विपक्ष के भारी हंगामे और संख्या में सत्ता पक्ष से ज्यादा होने के कारण बिल पास नहीं हो सका। अब यूपीकोका बिल को फिर से विधानसभा में पास होने के लिए भेजा जाएगा।
इसके साथ ही सहकारिता संशोधन विधेयक भी पास नहीं हो सका। इससे पहले दिसंबर में उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष की गैरमौजूदगी के बीच उत्तर प्रदेश कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट यानी यूपीकोका पास हुआ था।इस बिल पर सदन में चर्चा हुई। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बिल को उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ाने और कानून व्यवस्था का माहौल दुरुस्त करने में अहम योगदान देने वाला बताया।