राजस्थान- विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में प्रत्याशी चयन का केन्द्र अब दिल्ली हो गया है. कांग्रेस के बाद अब सीएम वसुंधरा राजे और बीजेपी के बड़े नेता भी शनिवार को सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली में आज राजस्थान के चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आवास पर टिकटों के लिए सेमीफाइनल मैराथन मंथन शुरू हो गया है.
जावड़ेकर के आवास पर सीएम राजे, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, वी सतीश, और राजेन्द्र राठौड़ समेत अन्य बड़े नेता मौजूद हैं. यहां पार्टी की कोर कमेटी प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन में जुटी है. जावड़ेकर के आवास पर मंथन के बाद सीएम राजे की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ भी चर्चा होने की संभावना है.
कल होनी है सेन्ट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक:-
उसके बाद रविवार को बीजेपी सेन्ट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होनी है. उस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम रूप से मुहर लगेगी. उसके बाद रविवार देर रात या फिर सोमवार को बीजेपी की पहली सूची जारी होने की संभावना है. मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान के लिए भी बीजेपी बड़ी सूची जारी कर सकती है.