बच्चों के साथ खाया केन्द्रीय मंत्री ने मिड डे मील: बच्चों से किया संवाद

गाजीपुर – प्राचीन काल से नवान्वेषण की दृष्टि से देश का बहुत बडा नाम रहा है परन्तु बहुत दिनो तक गुलामी के कारण हम उससे पिछे छुटते चले गये। जिससे आज हमारे देश मे मोबाइल मे लगने वाली एक छोटी सी चिप का निर्माण भी हमारा देश नहीं करता। लेकिन निर्माण के क्षेत्र मे भी प्रधानमंत्री जी ने नई तकनीकी के साथ प्रयास किया है।यह बातें आज केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने जनपद के लूदर्श कान्वेन्ट बालिका इंटर कालेज मे आज दोपहर को मिड डे मिल मे शामिल हो बालिकाओं के साथ खाना खाया व सीधे मुखातिब रहे।उन्होंने कहा कि जो आज की युवा पिढी है जो बच्चे है वह पढ लिखकर इन चुनौतियों से लडे जिससे देश तरक्की करे आज आवश्यकता और उम्मीद भी युवा पिढी से है।उन्होंने कहा कि बच्चों से ज्यादा उम्मीद इस देश मे बच्चीयों से है। दुनिया मे भारत को ग्लोबल लीडर बनने की पुरी सम्भावना है।उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए विद्यालयो मे शौचालय बन जाए स्मार्ट कक्षाएं लग जाए विशेष रूप से जो गरीब तबके बच्चे जो सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ते हैं या ऐसे विद्यालय जो वास्तव में धन शोधन के कार्यक्रम न कर विद्यालयो में पढाई कराते है बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं ऐसे विद्यालयों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते पिछले कुछ समय से मैंने इस काम को अपने हाथ में लिया हुआ है।किसी देश व समाज मे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षा की होती है और सामान्य रूप से यह देखने में आया है कि पहले के अपेक्षा समाज मे गिरावट आई है।अध्यापक के लिए जो सम्मान समाज मे पहले था उस में भी गिरावट आई है।तो हमे सोचना चाहिए कि अध्यापक भी इसी समाज का व्यक्ति है समाज में गिरावट होगी तो हर क्षेत्र में गिरावट होगी।एक बार नेता की गिरावट यह देश बर्दाश्त कर सकता है परन्तु गुरु की गिरावट यह देश बर्दाश्त नहीं कर सकता।
देश की अर्थव्यवस्था में हमारा देश लगातार वृद्धि करते हुए आगे बढ़ रहा है।दुनिया के जो विकसित देश है उनकी जो विकास दर है हमारी विकास दर से ज्यादा है।उन्होने कहा कि दुनिया के जिन देशों ने गरीबी पर विजय पाई है उनका आर्थिक विकास दर बहुत दिनो तक बढा रहा है।
मा मंत्री मनोज सिन्हा ने बच्चियों की सराहना करते हुए उनसे देश के विकास व न्यू इंडिया बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।और देश को आप पर भरोसा है।कालेज की प्रधानाचार्या सिस्टर अलफोंसा ने मा मंत्री जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मा मंत्री जी इस देश,प्रदेश व विशेष रुप से इस जनपद की अमूल्य निधी है जो जिले के विकास व सम्मान के लिए लगातार प्रयासरत हैं।मा मंत्री जी ने जहाँ बच्चों के साथ सीधे संवाद मे जबी जाहरा,प्रगति मिश्रा और अनामिका कुशवाहा के प्रश्नों का जबाब दिया तो वहीं पिछले दिनो आनलाइन वार्ता मे उनसे जनपद के विकास के प्रति मांगे गये सुझाव का पत्र लेटर बाक्स मे लिया।
इस अवसर पर बच्चों के साथ वार्ता करते हुए मा मंत्री जी ने मिड डे मिल मे भोजन भी किया।इस अवसर पर मा मंत्री जी के नीजी सहायक सिद्धार्थ राय,संजीव गुप्ता, शशिकान्त शर्मा,अभिषेक राय सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *