लखनऊ-उत्तर प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनावों में 9वीं सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन देने वाले विधायकों पर बीजपी सरकार मेहरबान नजर आ रही है। अपनी पार्टी से बगावत करने वाले विधायकों को अब बीजेपी सरकार की तरफ से विशेष Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इसमें सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नरेश अग्रवाल के बेटे और सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल भी शामिल हैं। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के बागी विधायक अनिल सिंह को भी Y श्रेणी सुरक्षा दी गयी है। साथ ही मल्लांवा से भाजपा विधायक आशू सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। ये दोनों वही विधायक हैं जिन्होंने 23 मार्च को राज्यसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस समर्थित बसपा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को वोट नहीं दिया था।
देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा
बगावत करनें बाले विधायकों पर योगी सरकार मेहरबान
