वाराणसी- वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिये कुल 102 लोगों ने नामांकन किया था! जिसमें नामांकन के आखिरी दिन 71 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर रिकार्ड बनाया था। इसकी वजह से आखिरी दिन रात 11. 30 तक पर्चा दाखिल होता रहा।
लेकिन बाद में जब पर्चे की स्कूटनी हुई तो उसमे बीएसएफ के बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर सहित 71 लोगो का पर्चा खारिज कर दिया गया। जबकि 5 लोगों ने अपना पर्चा वापस ले लिया। इस प्रकार पीएम मोदी को लेकर कुल 26 प्रत्याशी अब मैदान में है।
27 वां प्रत्याशी नोटा के रूप में होगा. इन प्रत्याशियों में पीएम मोदी को कांग्रेस के अजय राय और गठबंधन से सपा की उम्मीदवार शालिनी यादव से सीधे तौर पर दो-दो हाथ करना होगा, बाकी के 23 प्रत्याशी अपने ही अस्तित्व के लिए लड़ते नज़र आएंगे।