विश्व हिंदू परिषद के बागी नेता प्रवीण तोगड़िया ने आरएसएस और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू भविष्य में कभी भी भाजपा को वोट न दें। तोगड़िया ने कहा कि भाजपा अब हिंदुओं की पार्टी नहीं रह गई है, उसे अब मंदिर निर्माण से भी कुछ लेना देना नहीं है, वह मुसलमानों को रिझाने में जुटी है। उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब हिंदुओं को भाजपा को वोट नहीं देना चाहिए।
पीएम मोदी और आरएसएस मुखिया मोहन भागवत पर हमला बोलते हुए तोगड़िया ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ फैसला दिया तो मोदी ने तुरंत इसे वापस ले लिया। लेकिन जब राम मंदिर का मुद्दा आता है तो वह कहते हैं कि इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट करेगी। अगर कोर्ट को ही फैसला लेना है तो राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा ने इतनी रैलियां क्यों की थी। लोकसभा में भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है, ऐसे पार्टी चाहे तो राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून बना सकती है लेकिन भाजपा नही चाहती कि राम मंदिर बने।भाजपा ने हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया है।राम मंदिर के नाम पर ही भाजपा की सरकार बनी है और राम मंदिर ही नहीं बन रहा है।