देश व प्रदेश में जितनी हमारी भागीदारी है उतना हिस्सा हमें चाहिए:ओमप्रकाश राजभर

आजमगढ़- महाराजगंज विकासखंड के डा.अंबेडकर शिक्षा निकेतन चांदपुर भटौरा के प्रांगण में गुरूवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का गोपालपुर विधानसभा के प्रथम आगमन पर कार्यकतार्ओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। उन्होंने अपने 50 मिनट के संबोधन में कहां की इस देश व प्रदेश में हमारे लोगों की जितनी भागीदारी है उतना हिस्सा हम लोगों को चाहिए। कुछ लोग कहते हैं यह भारतीय जनता पार्टी का नेता है बहुत बोलता लेकिन मैं कहता हूं कि मै भारतीय समाज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं अपने समाज के लोगों के लिए हमेशा बोलता रहूंगा। पूरे प्रदेश में एक लाख 59 हजार प्राथमिक विद्यालय है जिसमें योग्य अध्यापक रखे गए लेकिन शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ नहीं हो पा रही। जिसमे गरीब के बच्चे पढ़ते है। जबकि पहले बच्चों को टाई,बेल्ट,जूता,आई कार्ड नहीं मिलता था। अब सभी विद्यालयों में बच्चों को यह सभी सुविधाएं मिल रही है इससे गरीब के बच्चे कानवेंट स्कूल के बच्चों की तरह विद्यालय जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा ईश्वर की सेवा से भी ऊंची सेवा है। प्रधानमंत्री जी ने 2014 के चुनाव में गुजरात मॉडल का जिक्र किया था अब समय आ गया उत्तर प्रदेश को शराब मुक्त करके गुजरात मॉडल प्रस्तुत करने का जिससे गरीब वर्ग का बड़ा हिस्सा इस महामारी से बच सके। वही कहा कि भारत के 12 प्रदेशों में जातिगत संख्या के आधार पर आरक्षण की हिस्सेदारी है उसी तरह उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जाति की श्रेणी बनाकर आरक्षण का विधेयक पेश किया जाए। स्कूलों में छात्रवृत्ति के लिए हमारी सरकार ने सभी जातियों के लिए समान व्यवस्था लागू कर दी है। जबकि पहले सामान्य व अनुसूचित के लिये अधिक और पिछड़ी के लिये कम छात्रवृति थी। हमने महाराजा सुहेलदेव के लिए 20 वर्षों से संघर्ष किया इसका परिणाम आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महाराजा सुहेलदेव का नाम ले रहे हैं। हमारे प्रदेश में अनेक नौजवान जो बीएड करके बेरोजगार घूम रहे हैं उनके लिए सरकार अधिक संख्या में आउटसोर्सिंग के द्वारा भर्ती की प्रक्रिया शुरू करें। इसके लिये हमारी मुख्यमंत्री से वार्ता हुई है। हमने 27 अक्टूबर को लखनऊ में शराबबंदी के लिए आंदोलन का ऐलान किया है जिसमें आप लोग अधिक संख्या में पहुंचे। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि बिच्छू लाल राजभर ने भी संबोधित किया। सभा में उपस्थित वकील चौरसिया प्रतिनिधि, बी लाल राजभर, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सय्यद काजी अरशद,सय्यद असगर मेंहदी, शकुंतला राजभर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मंच, संजय राजभर,शारदा देवी, रामनवमी राजभर, लालजी सिंह, वरिष्ठ नेता जयप्रकाश लाल,काजी असद,राकेश राजभर,चन्द्रभान राजभ र,शकुंतला सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। स्वागत समारोह की अध्यक्षता राजेश्वर राजभर तथा संचालन कर्ता पुजारी राजभर रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *