*24 घंटे का दिया समय अगर दोबारा विचार ना हुआ तो कल करेंगे प्रेस वार्ता- रामचंद्र वर्मा धोबी
*5 महीने पहले पार्टी की ली सदस्यता उन्हें दिया टिकट
शाहजहांपुर- 27 लोकसभा शाहजहांपुर जिले में कई बार लोकसभा चुनाव के लिए करोड़ों रुपया बर्बाद करने वाले बाबा जितेंद्र प्रसाद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले पुराने कांग्रेसी नेता रामचंद्र वर्मा( धोबी) कई बार शाहजहांपुर जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी में करोड़ों रुपया बर्बाद कर चुके हैं बताया जाता है इस बार भी पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के आश्वासन पर लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे थे। लेकिन लगातार उपेक्षा के शिकार होते चले आ रहे रामचंद्र वर्मा उस समय डग-मगा गए जब एक बार फिर उनका टिकट काट दिया गया रामचंद्र वर्मा ने जितिन प्रसाद पर आरोप लगाया है कि शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर जितिन प्रसाद जी ने पैसा लेकर पूर्व में बहुजन समाज पार्टी के बरेली जिला अध्यक्ष रहे एवं पूर्व के विधानसभा चुनाव में मुख्य जॉन कोऑर्डिनेटर रहे ब्रह्म स्वरूप सागर को टिकट दिलवा दिया उन्होंने आरोप लगाया कि जितिन प्रसाद जी नहीं चाहते थे। की शाहजहांपुर जिले में कांग्रेस की लोकसभा सीट निकले इसलिए उन्होंने बाहरी प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी के पूर्व पदाधिकारी को पैसा लेकर टिकट दिलवा दिया। उन्होंने कहा जब जाटव समाज से बाहरी लखीमपुर खीरी के अमरचंद जौहर गठबंधन प्रत्याशी वहीं भारतीय जनता पार्टी से जाटव समाज का प्रत्याशी चुनाव पहले से लड़ रहा था । तो कांग्रेस को बाहरी जाटव समाज का प्रत्याशी उतारने की क्या आवश्यकता थी। शाहजहांपुर जिले में धोबी समाज का करीब सवा लाख वोटर है वहीं इस घटना क्रम से शाहजहांपुर लोकसभा सीट से सटी धरोहरा सीट पर जितिन प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं जहां अच्छा खासा प्रभाव पड़ने की संभावना है क्योंकि यहां करीब धोबी समाज का डेढ़ लाख वोटर है जिसमें गलत संदेश गया है बताया जाता है। कि इस सीट पर धोबी समाज ने जितिन प्रसाद को सबक सिखाने की तैयारी भी कर ली है। रामचंद्र वर्मा ने बताया की उन्होंने पत्र के माध्यम से दिल्ली में केंद्रीय नेताओं को घर-घर जाकर अवगत करा दिया है। समाचार लिखे जाने तक रामचंद्र वर्मा दिल्ली में मौजूद थे जो 1 अप्रैल को शाहजहांपुर आकर प्रेस वार्ता करेंगे।
– सुबोध कुमार जर्नलिस्ट