हरियाणा/सांपला- दीनबन्धु सर छोटूराम जी प्रतिमा के अनावरण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में आज एक बार फिर औमप्रकाश धनखड़ को पुराना साथी कहकर संबोधित किया। जब भी वे हरियाणा में आते हैं या फिर कहीं दूसरे स्थान पर भी कार्यक्रम में होते हैं तो प्रधानमंत्री धनखड़ को नहीं भुलाते। सांपला में अपने सम्बोधन में मोदी जी ने कहा की मेरे पुराने साथी ओ पी धनखड़ जी, इस सम्बोधन से धनखड़ समर्थकों की खुशी की सीमा नहीं थी।
वैसे मोदी जी ने औम प्रकाश धनखड़ जी को अपना पुराना साथी यूं ही नहीं कहा है। जब भी अवसर आया तो मोदी जी ने उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी है। जिन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी प्रतिमा का अनावरण पीएम 31 अक्टूबर को करेंगे। उसके लिए देश भर से लौह और मिट्टी संग्रह का काम भी ओमप्रकाश धनखड़ को ही सौंपा था। आज के कार्यक्रम के संयोजक भी औमप्रकाश धनखड़ ही थे।
प्रधानमंत्री बनने से पूर्व रेवाड़ी की रैली में भी धनखड़ को मोदी जी बड़ी जिम्मेदारी थी। जिसे उन्होंने बखूबी निभाया था। झज्जर में जब प्रचार के लिए आये थे तब भी औम प्रकाश धनखड को मोदी जी ने अपना मित्र कहा था। ख़ास बात ये है कि जब भी मोदी जी ने धनखड़ को कोई जिमेदारी सौंपी है उस पर धनखड़ हमेशा ही खरे उतरे हैं। गुजरात में भी ओमप्रकाश धनखड़ मोदी जी के लिए लबे वक्त तक कार्य करते रहे हैं। इसलिए ही मोदी जी उन्हें अपना पुराना साथी कहते हैं।