लखनऊ- अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले सपा नेता और मेंबर ऑफ़ लेजिस्लेटिव काउंसिल सुनील सिंह यादव ने साफ़ कहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती को राज्यसभा चुनाव में सपोर्ट करने को लेकर पार्टी के भीतर भी काफी सकारात्मक माहौल है।
सुनील के मुताबिक बसपा ने फूलपुर और गोरखपुर में हमारा साथ देकर एक अच्छा संदेश दिया है, हमसे भी राज्यसभा चुनावों के दौरान इसी तरह का व्यवहार अपेक्षित है. सुनील ने कहा कि ये यूपी की राजनीति में एक एतिहासिक क्षण है। अब सपा-बसपा साथ मिलकर मुलायम सिंह यादव और कांशीराम जी के सपनों को पूरा करने की धिषा में आगे बढ़ सकते हैं. पिछड़ों और दलितों को काफी पहले साथ आ जाना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी भी उपचुनावों में बसपा के इस सकारात्मक कदम को उम्मीदों से देख रही है।
राज्यसभा में सपोर्ट करने का फैसला पार्टी हाईकमान का है लेकिन मुझे भरोसा है कि ये होने जा रहा है।