अजमेर/ राजस्थान- मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाई में निकाली जा रही भाजपा की राजस्थान गौरव यात्रा के समापन पर आज अजमेर में पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा आयोजित की जा रही है। पीएम मोदी की इस सभा में सीएम राजे ने प्रदेश को कई सौगातें देते हुए कई घोषणाएं की है। इस दौरान सीएम राजे ने प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं समेत हरेक वर्ग के लिए कई घोषणाएं की है। इन घोषणाओं में सीएम राजे ने सबसे बड़ी सौगात राज्य के किसानों को दी है, जिन्हें अब मुफ्त बिजली दिए जाने का ऐलान किया गया है।सीएम राजे ने पीएम मोदी को चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड मिलने पर दी बधाई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने संबोधन में कहा कि हमने किसानों का ऋण कम करने काम किया। प्रधानमंत्री का फसल बीमा योजना कार्यक्रम सफल हुआ। आपने पेट्रोल-डीजल को दाम करने काम किया है। आज राज्य में पेट्रोल-डीजल 5.50 रुपए सस्ता हो गया है।सीएम राजे ने अपने सम्बोधन में प्रदेशवासियों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि, ‘ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी।’ हालांकि एक सीमा तक किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी।
सीएम राजे ने फसल बीमा को लेकर पीएम मोदी को दिया धन्यवाद जताया और कहा कि, ‘चरमराई बिजली व्यवस्था हमारी सरकार ने सुधारी। जहां बिजली नहीं मिला करती थी, वहीं अब 22 घंटे तक बिजली मिलती है।
चुनावी तारीखों से घोषणा से पहले सीएम राजे ने की ये बड़ी घोषणाएं
