बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर सोमवार को होली व शब्बे बारात को लेकर इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी मनोज कुमार ने पुलिस टीम के साथ दर्जनों बाइकों पर सवार होकर कस्बा व आसपास के कई गांवों में रैली निकाली। पुलिस की बाइक से बजती हुई हूटर व बाहनो से क्षेत्र मे फ्लैग मार्च किया।इसके माध्यम से लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की गई। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गई। फ्लैग मार्च कस्बे के मुख्य मार्ग से शुरू होकर गांव ठिरिया खेतल, अग्रास, टिटौली आदि गांवों में घूमते हुए थाने मे जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, चौकी इंचार्ज महेंद्र प्रताप, एसआई वीरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, ब्रह्मपाल, धर्मेंद्र कुमार सहित कांस्टेबल व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।।
बरेली से कपिल यादव