बरेली। जनपद के थाना बारादरी के हजियापुर में होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजना बना रहे लोगों पर दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया। मारपीट की। दबंगों ने हजियापुर में होली मनाने पर लाशें बिछाने की धमकी दी है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण मोहल्ले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। तहरीर के आधार पर बारादरी थाना पुलिस ने छह लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। बारादरी थाने का मोहल्ला हजियापुर, जोगी नवादा, चकमहमूद मिश्रित आबादी का होने के कारण संवेदनशील श्रेणी में आता है। सावन के महीने में जोगी नवादा में कई बार बवाल हुआ था। यहां कांवड़ियों पर पथराव के दौरान फायरिंग तक हो गई थी। पुलिस को हालात काबू करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा था। हजियापुर निवासी लक्ष्मण, मुन्ना, शनि और आकाश ने बताया कि शुक्रवार शाम के समय वे लोग होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की योजना बना रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के अयान, सलमान, अमन, रेहान, भूरा, आलम समेत कई अन्य लोगों ने हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने सभी को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में लक्ष्मण, मुन्ना और आकाश को चोटें आई। लक्ष्मण पक्ष के लोगों का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग होली से पहले माहौल बिगाड़ना चाहते है। लक्ष्मन की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव