बरेली। होली के मद्देनजर बरेली पुलिस ने जिले भर मे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। इस बार 2866 होलिका दहन स्थलों की पहचान की गई है, जिनमें से 78 स्थानों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन मे जिले को 26 जोन और 86 सेक्टरों में बांटा गया है ताकि हर क्षेत्र की निगरानी प्रभावी ढंग से की जा सके। इसके अलावा, 106 क्विक रिस्पांस टीम (QRT) तैनात की गई हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई करेंगी। होली के मौके पर जिले में राम बारात सहित 69 जुलूस निकाले जाएंगे। 13 मार्च को 17 जुलूस, 14 मार्च को 46 जुलूस, 15 मार्च को 6 जुलूस निकलेंगे। इसके अलावा 14 और 15 मार्च को तीन मेले भी लगेंगे। जिनमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही है। जिसमें क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों को शामिल किया गया है। पुलिस पहले से ही असामाजिक तत्वों की पहचान कर रही है और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव