बरेली। होली पर बरेली मे गुरुवार की सुबह 10 से शुक्रवार रात 11 बजे तक डायवर्जन रहेगा। इस दौरान भारी वाहन शहर मे प्रवेश नही कर सकेंगे। शहर के सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल ने बताया कि सभी प्वाइंट पर संबंधित थाना पुलिस की टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस भी रहेगी। रूट डायवर्जन के दौरान शहर के लोगों को चाहिए कि वह वाहनों का इस्तेमाल बेहद जरूरी होने पर ही करे। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि सभी पॉइंट्स पर संबंधित थानों की पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद रहेगी। रूट डायवर्जन के दौरान लोगों को सलाह दी गई है कि वे आवश्यक होने पर ही वाहन का उपयोग करें। परसाखेड़ा रोड नंबर-1, बिलवा पुल, लालपुर कट, विलय धाम, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर, रजऊ, रामगंगा तिराहा और बुखारा मोड़ मार्ग वाहनों का पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली व रामपुर से आने वाले वाहन बदायूं की ओर जाने वाले- झुमका तिराहा, बड़ा बाइपास, नवदिया झादा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा, भमौरा होते हुए जाएंगे। नैनीताल व पीलीभीत से आने वाले वाहन बदायूं जाने वाले- झुमका तिराहा, बड़ा बाइपास, नवदिया झादा, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, बदायूं होते हुए जाएंगे। दिल्ली व रामपुर से आने वाले वाहन लखनऊ जाने वाले- बड़ा बाइपास, झुमका, विलवा, विलयधाम, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होते हुए जाएंगे। लखनऊ से दिल्ली जाने वाले वाहन- फरीदपुर, रजऊ तिराहा, बड़ा बाइपास होते हुए जाएंगे। बदायूं से बरेली आने वाले वाहन- भमौरा, देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, रजऊ तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए जाएंगे। दिल्ली जाने वाले वाहन- बड़ा बाइपास से दिल्ली की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। वही बदायूं व लखनऊ से आने वाली रोडवेज बसें- रजऊ तिराहा, सेटेलाइट बस अड्डा और दिल्ली से आने वाली रोडवेज बसें- मिनी बाइपास, इज्जतनगर, डेलापीर, सौ फुटा, सेटेलाइट होती हुई जाएंगी।।
बरेली से कपिल यादव