बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे हिंदू छात्रा को अगवा करने वाले आरोपित अरशद को शरण देने वाले आरोपितों अब्दुल शाहिद व गुड्डू उर्फ आरिफ के खिलाफ भोजीपुरा पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, बयान कर लौटी छात्रा को कोर्ट के बाहर स्वजन व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोका। स्वजन ने बात करने की कोशिश की। इस पर अफरा-तफरी मच गई। हंगामे की सूचना फैल गई। जिस पर तत्काल ही कोतवाली पुलिस पहुंची और छात्रा को सुरक्षित निकाला। गुरुवार को छात्रा के बयानों की प्रक्रिया पूरी होगी। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव निवासी होमगार्ड की बेटी को गांव का ही रहने वाला आरोपित अरशद 13 जुलाई को अगवा कर ले गया था। आरोपित की तलाश में पुलिस ने दिल्ली तक दबिश दी। दारोगा रिंकू कुमार की लापरवाही के चलते आरोपित भाग निकला। स्वजन व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाना घेरा, हंगामा किया। इस पर दारोगा रिंकू की लापरवाही सामने आई। एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया। इस बीच छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि गांव के ही अब्दुल शाहिद व गुड्डू उर्फ आरिफ ने अपने घर पर एक एक दिन बेटी को छिपाकर रखा था। इसके बाद अब्दुल शाहिद बेटी को इलाहाबाद तक छोड़कर आया। आरोप है जब शाहिद से बेटी के संबंध में पूछा तो उसने गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा के बयानों की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव