*वैटलैण्ड को साफ व स्वच्छ रखेंगे एवं किसी को प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करने देंगे।-जिलाधिकारी
मुजफ्फरनगर-मुजफ्फरनगर वन प्रभाग अन्तर्गत हैदरपुर वैटलैण्ड में उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा जिला स्तर पर विश्व बैटलैण्ड दिवस एवं बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, द्वारा की गयी। हैदरपुर वैटलैण्ड मुजफ्फरनगर व बिजनौर जनपद की सीमा रेखा पर स्थित होने के फलस्वरूप कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी, बिजनौर द्वारा भी अधीनस्थ स्टाफ के साथ प्रतिभाग किया गया। W.W.F. के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वैटलेण्ड के महत्व व पक्षियों की जैव विविधता पर भूमिका विषय पर प्रकाश डाला गया। जिलाधिकारी द्वारा अपने अभिभाषण में कहा गया कि उनके द्वारा हैदरपुर वैटलैण्ड को पूर्ण रूप से विकसित कराने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, जिससे देशी-विदेशी पक्षियों को संरक्षण मिल सके और यह एक श्रेष्ठ रामसर साईट के रूप में अपना स्थान बनाए । इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा उपस्थित समस्त जनों को शपथ दिलाई गयी कि उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण में सहयोग किया जाएगा, वैटलैण्ड को साफ व स्वच्छ रखेंगे एवं किसी को प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करने देंगे
हैदरपुर वैटलैण्ड में उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा जिला स्तर पर विश्व बैटलैण्ड दिवस एवं बर्ड फेस्टिवल में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों/शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला स्तर पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में अनेक प्रकार के प्रकृति व बैटलैण्ड संबंधी मनमोहक चित्र बनाए गए। जिलाधिकारी द्वारा प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। उपस्थित समस्त जनों द्वारा हैदरपुर वैटलैण्ड में उत्तर प्रदेश वन विभाग द्वारा जिला स्तर पर विश्व वैटलैण्ड दिवस एवं बर्ड फेस्टिवल को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया गया।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा विश्व वैटलैण्ड दिवस एवं बर्ड फेस्टिवल को सफल बनाने में सहयोग हेतु सभी का आभार प्रकट किया गया।