बिहार /मझौलिया- मदर लालपरी गुप्ता हैंडीकैप्ड फाउंडेशन ईलमराम चौक, पश्चिम चंपारण, बेतिया के सचिव अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा आर्थिक सहयोग दिव्यांग लक्ष्मीना कुमारी ग्राम शास्त्री नगर, बगहा की शादी में दिया गया। इस कोरोना महामारी मैं संपूर्ण विश्व आर्थिक तंगी से गुजर रहा है । लेकिन संस्था ने दिव्यांग की मदद करने की सोची।उस परिवार को आर्थिक मदद और मास्क देकर सहयोग किया।साथ इस कोविड महामारी से बचने की सलाह दी गई।
मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सेनेटाइजर का प्रयोग करने और कोविड 19 के गाइडलाइन का अनुपालन करने का परामर्श दिया गया।जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार गुप्ता (pwd) पश्चिम चंपारण, बेतिया ने कहा कि जब दिव्यांगजन और उनके अभिभावक जागरूक होंगे तो समाज मे एकरूपता व समानता आएगी। संस्था के बगहा शाखा सदस्य पवन कुमार, संतोष चौधरी,सुदामा सहनी, विजय रौनियार, कामेश्वर पटेल, अशोक कुमार, राशु कुमारी,प्रेम कुमार सहित बिनय चौबे और अन्य सदस्यों ने अपना आशीर्वाद दुल्हन को दिया तथा मंगल जीवन की कामना की।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट