वाराणसी- मामला कैण्ट थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में 16 अगस्त को रात्रि में अरविन्द कुमार की हुई हत्या के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा छ: अभियुक्तों को बावनबीघहा लालपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक खून लगा चाकू बरामद किया गया। जबकि घटना में शामिल विनय कुमार अभी भी फरार है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि हम लोग दारू शराब गांजा इत्यादि के सेवन करते हैं।16 अगस्त को किशन, विनय, राहुल, रवि, गौतम, सागर, राकेश दारु और बियर के नशे में रात्री 09 बजे आनन्द ज्वेलर्स हुकुलगंज दुकान के सामने एक ट्राली वाली को हम लोग मारने पीटने लगे कि तभी अरविन्द कुमार सड़क उस पास आकर बीच बचाव करने लगे तभी किशन ने अपने हाथ में लिये हुये चाकू से अपने साथियों समेत मिलकर अरविन्द कुमार उरवार को धारधार चाकू से गर्दन व पेट पर गम्भीर रुप से वार कर घायल कर दिये। जिसको परिवार द्वारा हॉस्पिटल ले जाते वक्त मृत्यु हो गयी। आज हम लोग किशन हरिजन, राहुल हरिजन, रवि हरिजन, गौतम उर्फ बच्ची उर्फ चवन्नी, सागर हरिजन, राकेश कुमार बावनबीघहा लालपुर से आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया तथा मेरा मित्र विनय कुमार फरार होने मे कामयाब रहा।
अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कैन्ट थानाप्रभारी निरीक्षक आशुतोष ओझा, पांडेयपुर चौकी प्रभारी जगदीश शुक्ल, लालपुर प्रभारी संजय यादव, नदेसर प्रभारी अशोक कुमार, उप निरीक्षक शशि प्रताप क्राइम टीम सहित कैण्ट पुलिस शामिल है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय