हीरो एजेंसी के पास संदिग्ध परिस्थितियो में खड़ी कार से एक करोड़ की स्मैक बरामद,4 तस्कर गिरफ्तार

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर थाना सेरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में हीरो एजेंसी के पास संदिग्ध परिस्थितियो में खड़ी एक कार से पुलिस को एक करोड़ की स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने चार तस्करो को भी गिरफ्तार किया। जबकि उनके एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामियाब हो गया पुलिस ने बताया कि, रविवार सुबह सेरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में हीरो एजेंसी के पास संदिग्ध परिस्थितियो में खड़ी एक इको कार से पुलिस को भारी मात्रा में स्मेक बरामद हुई है। पुलिस ने कार में बैठे कलान क्षेत्र के रहने वाले रविकांत मिश्रा,कमलेश शाक्य,पारस गुप्ता व प्रमोद गुप्ता को गिरफ्तार किया है। जबकि थाना कांट क्षेत्र के गांव कमलनेनपुर निवासी सरोज शाक्य कार का दरवाजा खोल कर भागने में कामियाब हो गया बताया जा रहा है को पुलिस को देख चालक ने कार भगाने का प्रयास किया था। लेकिन पहले से अलर्ट पुलिस कर्मियों ने घराबन्दी कर कार को रोक लिया। जिसके बाद चारो आरोपियो की गिरफ्तारी की गई। बरामद स्मैक की कीमत एक करोड़ रुपये बताया जा रही है।फिलहाल पुलिस ने कार को सीज कर दिया है और एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत मुकदमा दर्ज कर चारो आरोपियो को जेल भेज दिया है।

– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *