हिम्मत कोल हत्याकांड : पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

मीरजापुर-मामला हलिया थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ गाँव मे बीते दिन हिम्मत कोल नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ।हिम्मत कोल की हत्या 17 अक्टूबर की रात्रि में गोली लगने की वजह से हिम्मत कोल की मौत होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था ।जिसके संबंध में थाना हलिया में धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच में जुटी रही और छानबीन करती रही अन्ततः पुलिस ने हिम्मत कोल की हत्या में प्रयुक्त असलहा के साथ कोरांव के पास दुर्जनपुर मोड़ के पास अभियुक्त अदालत प्रसाद कोल को हत्या में प्रयुक्त 12 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त से पूछताछ करने पर अदालत कोल ने बताया कि वन विभाग के रेंजर भास्कर पांडेय द्वारा प्रताड़ित किए जाने तथा हम लोगों की जमीन छीन लिए जाने से और फर्जी मुकदमा डालने से परेशान होकर हम अपने मित्रों के साथ प्लान बनाकर फोन करके रामलीला देखने के बहाने हिम्मत कोल को बुलाया और मौका पाकर गोली मारकर हत्या कर दिए उसके बाद हम लोगों ने प्लान के तहत अपने लोगो से प्रचार करवाएं की हत्या रेंजर और उसके साथी ने ही करवाए हैं।
लेकिन प्रभारी निरीक्षक हलिया विश्व ज्योति राय उपनिरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम के अथक प्रयास से अभियुक्त को गिरफ्तारी किया गया ।इस घटना की गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परीक्षेत मिर्जापुर द्वारा दस हजार रुपया नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(बृजेन्द्र दुबे)मिर्जापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *