हिमगिरी समेत आधा दर्जन ट्रेन लेट, जंक्शन पर गर्मी मे उबले यात्री

बरेली। जनपद मे ट्रेनों का संचालन मंगलवार को भी प्रभावित रहा। गर्मी में ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को 10 घंटे देरी से चल रही हिमगिरी सुपरफास्ट सहित आधा दर्जन ट्रेनों के जंक्शन होकर गुजरने की जानकारी मिलते ही यात्रियों को प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को अधिक थी। जिनके साथ छोटे-छोटे बच्चे गोद मे थे। हावड़ा जाने वाले यात्री सुन्दर दास का कहना है कि उन्होंने हिमगिरी एकसप्रेस से अपने परिवार के आठ लोगो का आरक्षण कराया। ट्रेन एक-एक घंटा करके लेट हो गई अब 10 घंटा देरी से आने की सूचना है। छोटे-छोटे बच्चे साथ में है काफी दिक्कत हो रही है। पूछताछ पर जानकारी मिल रही है आयेगी जरूर, लेकिन कुछ लोग बता रहे है कि ट्रेन निरस्त हो सकती है। सही जानकारी नही मिल पा रही है। जहां तहां ब्लॉक के कारण हिमगिरि एक्सप्रेस, गरीबरथ समेत तमाम ट्रेन अप डाउन की प्रभावित हुई। एक से 10 – 10 घंटा तक ट्रेन लेट थीं। यात्री ट्रेनों के इंतजार में भीषण गर्मी में प्लेटफार्म पर उबलते नजर आए। यात्रियों ने ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते रेलवे बोर्ड तक शिकायत कर दी। (12332) हिमगिरी सुपरफास्ट 10 घंटा लेट थी, जबकि (13152) सियालदह एक्सप्रेस एक घंटा अपने निर्धारित समय से लेट पहुंची। (12209) गरीबरथ एक्सप्रेस 4 घंटा और (15909) अवध आसाम एक्सप्रेस तीन घंटा लेट थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *