Breaking News

हिंदू युवा वाहिनी नेता की गला काटकर हत्या: मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

शाही, बरेली। थाना सहित क्षेत्र के अंतर्गत दुनका मे हिन्दू नेता की बुधवार की रात चाकू से गला काट कर हत्या कर दी। हत्यारे ने चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार किए। गुरुवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस अधिकारी एवं फील्ड यूनिट मौके पर पहुंच गई। परिजनों नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस ने आरोपी हत्यारे को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार थाना शाही क्षेत्र के गांव आनंदपुर के संजय सिंह हिंदू युवा वाहिनी के तहसील अध्यक्ष है। पिछले 6 वर्षों से दुनका मे पतरौल पुत्र नत्थू लाल के मकान में अस्पताल चला रहे हैं। बुधवार की देर रात अस्पताल के सामने खुले में मच्छरदानी लगा कर सो रहे थे। बुधवार की देर रात हत्यारे ने मच्छरदानी को हटाकर चाकू से संजय सिंह का गला रेत दिया। गला रेतने के बाद उसने पेट, गर्दन, कंधे और आंख में चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए। जिससे हिंदू नेता की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल के पास ही मेडिकल स्टोर में दो कर्मचारी सो रहे थे लेकिन उनको घटना को पता ही नहीं चला। गुरुवार की सुबह छह बजे माली अस्पताल में मालाएं रख गया। हिंदू नेता के परिजनों ने गांव से उन्हें फोन किया। कॉल रिसीव नहीं हुई तब पौने आठ बजे स्टाफ ने घटना की सूचना परिजनों को दी। अस्पताल से दुनका पुलिस चौकी चंद कदम की दूरी पर है। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर चौकी प्रभारी व शाही थाना प्रभारी सहित एसपी, एसएसपी, मीरगंज, शीशगढ, फतेहगंज पश्चिमी के एसओ, एसपी क्राइम, फील्ड यूनिट मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों व फील्ड यूनिट ने घटना स्थल की जांच की। पुलिस को चारपाई पर मांस के लोथड़े व चारपाई के नीचे खून पड़ा मिला। खून नाले में बह रहा था। बिल्डिंग के मालिक के भाई की दुकानों के पीछे बड़ी टीन में सीसीटीवी कैमरा लगा है। हत्यारा टीन में खड़ी मैजिक के पीछे से निकलकर अस्पताल संचालक की चारपाई तक पहुंचा था। 3.54 बजे उसने मच्छरदानी हटाकर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर उन की निर्मम हत्या कर दी। एक मिनट से कम समय में हत्यारा तीन शेड की दीवार कूदकर फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरो में हत्यारे को मृतक के भाई ने पहचान लिया और उन्होंने नामजद तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अस्पताल के स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी गई।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रतनपुर मोड़ पर दोपहर में मुठभेड़ हुई। हत्यारे ने पुलिस को देखकर गोली चलाई। जवाबी कार्यवाही में हत्यारे के दाहिने पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। मुठभेड़ में एक कांस्टेबल विनय कुमार के भी बाए हाथ में गोली रखते हुए निकल गई। मुठभेड़ के बाद आरोपी इमरान पुत्र छोटे निवासी दुनका को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद ही शुक्रवार को उसे जेल भेजा जाएगा।

शाही से दुनका के अस्पताल के मैनेजर संजय सिंह भदौरिया का शव चारपाई पर मिला है। उसके शरीर पर धारदार हथियार के घाव हैं। सीसी टीवी कैमरे में अस्पताल के मैनेजर को मारते एक व्यक्ति कैद हुआ है। मृतक के भाई ने उसे पहचान लिया है। वह दुनका का है और उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।
– रोहित सिंह सजवाण एसएसपी बरेली

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *