बरेली- जैसा कि आप सभी को ज्ञात है इस समय चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम संवत् 2082 युगाब्द 5127 का आरम्भ हो चुका है जो हिंदू नव वर्ष के नाम से भी जाना जाता है अंग्रेजी नववर्ष के अनुसार यह माह अप्रैल शुरुआत का है
आज जनपद बरेली में अंतर्राष्ट्रीय मानव सेवा कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
जनपद बरेली के अनेक कवियों ने अपनी अपनी कविताओं के माध्यम से शमा बांध दी
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी, वरिष्ठ कवि कमलकांत तिवारी द्वारा किया गया । कवि सम्मेलन में रामकुमार भारद्वाज (अफरोज) वरिष्ठ कवि, राजीव गोस्वामी (वरिष्ठ कवि), उमेश त्रिगुणायत (वरिष्ठ कवि),विश्वजीत सिंह ‘निर्भय ‘ (वरिष्ठ कवि), कमल कांत श्रीवास्तव (वरिष्ठ कवि) हाकिम सिंह गुर्जर (वरिष्ठ कवि) राजेश शर्मा (वरिष्ठ कवि) ने अपनी अपनी कविताओं के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।
आयोजन में अतिथि के रूप में डॉक्टर विनोद पागरानी
(चेयरमेन खुशलोक हॉस्पिटल),डॉक्टर विमल भारद्वाज
(चेयरमेन मेडिसिटी हॉस्पिटल),अमित भारद्वाज
(राष्ट्रीय अध्यक्ष,RJYS, वरिष्ठ समाजसेवी )गगन गुटका व्यापारी ,उमेश कठेरिया (एससी एसटी आयोग सदस्य), बंटी ठाकुर भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी, नमन मिश्रा एडवोकेट वरिष्ठ समाजसेवी, अरविंदर सिंह मिक्की, राजीव चौधरी, अनूप रायजादा, मोमिन खान, एहतेशाम अली,हर्ष पाठक, सुमित शर्मा, बी एस चंदेल, आर के सिंह,पवन त्रिपाठी एवं अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
आयोजन में स्वामी श्री शिवानन्द महाराज महामंडलेश्वर दशनाम अखाड़ा, श्री महंत श्री अजयानंद महाराज, श्री महंत भैरवानंद ब्रह्मचारी, स्वामी श्री शैलेंद्रानंद ब्रह्मचारी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के आयोजन एवं ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग शर्मा, ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेश चंद्र शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया उन्होंने यह आयोजन हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में किया जा रहा है यह आयोजन पूर्णतया हिंदू रीति रिवाज के तहत किया जा रहा है साथ ही बड़े सौभाग्य की बात है हमारे इस कार्यक्रम में साधु संत भी उपस्थित है जिनका आशीर्वाद अत्यंत आवश्यक है। बरेली की दिग्गज हस्तियों ने यहां आकर जो आशीर्वाद प्रदान किया मैं उन सभी का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं।