बरेली। जिले के थाना हाफिजगंज क्षेत्र में दबंगों ने खेत पर गए शिक्षक को मारा पीटा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित शिक्षक की ओर से थाना हाफिजगंज में तहरीर दी गई है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव पितांबरपुर निवासी दीनानाथ गुलडिया महीपत गांव के प्राथमिक विद्यालय मे सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। आरोप है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के रसूला तालिब हुसैन गांव के शब्बीर अहमद व शकील अहमद से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। शुक्रवार को वह अपने खेत पर गए थे। इसी बीच दोनों आरोपी साथियों के साथ वहां आ धमके और उनसे गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर उनके ऊपर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पड़ोस के खेतों पर काम कर रहे किसान दौड़े तो वह उन्हें धमकाते हुए भाग खड़े हुए। घटना का मुकदमा शिक्षक की ओर से थाना हाफिजगंज में दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव