बरेली। नवाबगंज से हाफिजगंज रिश्तेदारी मे होली खेलने जा रहे युवको की बाइक मे गलत दिशा से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराने के बाद दोनो मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उनके परिजनों को सूचना दी। आपको बता दें कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव गुलशननगर के रहने वाले शंकरलाल पुत्र मिहिलाल, मनीष बाबा पुत्र मंगली प्रसाद सोमवार की सुबह करीब साढे ग्यारह बजे मोटरसाइकिल से हाफिजगंज रिश्तेदारी में होली खेलने जा रहे थे। इसी बीच हाफिजगंज बाईपास पर गलत दिशा मे आ रही दूसरी मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दूसरी बाइक पर सवार राकेश पुत्र जमुना प्रसाद निवासी धौरेरा जहांगीर थाना क्योलडिया और अमित कुमार पुत्र रघुवीर गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने राकेश पुत्र जमुना प्रसाद और मनीष बाबा को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य तीन घायलों को भर्ती करने के बाद उनका उपचार शुरू कर दिया। जहां तीनों की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने सभी के परिजनों की घटना की जानकारी देकर बुला लिया। फिलहाल पुलिस को मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव