हाफिजगंज, बरेली। स्कूल परिसर मे छात्राओं से झाड़ू लगवाने का मामला सामने आया है। अभिभावकों ने प्रबंध समिति के अध्यक्ष से इसकी शिकायत की है। वही प्रधानाचार्य ने छात्राओं से झाड़ू नही लगवाने की बात की है। गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल खुल गए है लेकिन परिसर में गंदगी का अंबार लगा है। ऐसे में एक मामला हाफिजगंज के प्राइमरी स्कूल का सामने आया है। मंगलवार को बच्चे स्कूल पढ़ने गए। स्कूल परिसर में गंदगी व पत्ते बिखरे पड़े थे। जिन्हें छात्राओं ने झाड़ू लगाकर साफ किया। अभिभावक रेहाना बेगम, हाजरा खातून, रईस अंसारी, आरिफ, मुकेश ने प्रबंध समिति के अध्यक्ष बरकत अली से इसकी शिकायत की। इसके बाद प्रबंध समिति के अध्यक्ष अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे जहां बड़ी-बड़ी घास खड़ी थी व शौचालय में ताला लगा था। इस पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई। वही इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य गीता माथुर ने बताया कि बच्चों से झाड़ू नही लगवाई गई है। कुछ लोग ने षड्यंत्र के तहत फोटो खींच लिए और वीडियो बना लिया।।
बरेली से कपिल यादव