बरेली। हापुड़ मे हुई घटना को लेकर वकीलों मे आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते बीते दिनों वकीलों ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपे थे। वही शनिवार को बरेली मे बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद कुमार और सचिव वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी के नेतृत्व मे बड़ी संख्या में वकील इकट्ठा हुए और पदयात्रा करते हुए कमिश्नरी पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिसमे कहा गया है कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल प्रयागराज के आह्वान पर बीती 30 अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया जा चुका है। इस ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है कि महिला अधिवक्ता प्रियंका त्यागी एडवोकेट और उनके वृद्ध पिता के खिलाफ हापुड़ थाने मे लिखी गई प्राथमिकी को अविलम्ब निरस्त किया जाए। इसके साथ ही उनके साथ अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा निहत्थे वकीलों पर जिस अधिकारी ने लाठीचार्ज करने का आदेश दिया। उसके खिलाफ जांच बैठाकर निलंबित या बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाए। साथ ही हापुड़ के पुलिस अधीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई हो। वकीलों की मांग है कि लाठीचार्ज से घायल हुए वकीलों का शासन-प्रशासन की ओर से उचित उपचार और आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नही मानी गई तो तीन सितंबर को होने वाली वकीलों की बैठक में प्रदेशव्यापी आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव