बरेली। हाथी के दांत की तस्करी मे गिरफ्तार तीन तस्करों का यूपी ही नही देश के विभिन्न प्रांतों के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल तक रैकेट फैला हुआ है। वन विभाग की टीम को इससे जुड़े कुछ साक्ष्य भी मिले हैं। इसके बाद जांच टीम इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों तक पहुंचने मे जुट गई है। अधिकारियों का दावा है कि पूरे गिरोह का खुलासा होगा। फिलहाल सीजेएम कोर्ट मे पेश किए गए तीनों तस्करों की 14 दिन की रिमांड मंजूर कर दी गई है। एसटीएफ बरेली, उत्तराखंड के साथ डब्लूसीसीबी दिल्ली व वन विभाग बरेली की संयुक्त कार्रवाई में दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित पुन्नापुर मोड़ के पास बिना नंबर की स्विफ्ट कार मे डील करते पकड़ा। गिरफ्तारी से बचने को सभी मय कार के भागने लगे, हालांकि कार खेत मे घुस जाने के कारण उन्हें दौड़ाकर एसटीएफ ने पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों के पास से सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट लगी स्विफ्ट कार व प्रतिबंधित हाथी के दो दांत बरामद करने के साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम आदित्य विक्रम निवासी मां वैष्णों कुंज ग्रीन पार्क थाना बारादरी, नत्था सिंह निवासी गंगाबेहड़ फॉर्म हाल निवासी नानक मत्था गुरुद्वारा का सेवादार, करण सिंह निवासी बारादरी बताया। इनके पास से तीन हाथी के दांत जिनका वजन करीब सात किलो बरामद किया था। बुधवार को तीनों के खिलाफ सीबीगंज थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां सीबीगंज पुलिस ने तीनों की रिमांड मांगी। न्यायालय ने 14 दिन की रिमांड मंजूर की है। बताया गया कि इस गिरोह में आदित्य विक्रम मास्टर माइंड है।।
बरेली से कपिल यादव