बरेली। हाथरस में हुई दरिदगी की घटना के मामले में प्रदेश सरकार के विरुद्ध लोगों में रोष व्याप्त है। शनिवार को भारतीय राष्ट्रवादी दल ने बिटिया को न्याय दिलाने के लिए राज्यपाल से मांग की है। उन्होंने अपना ज्ञापन नॉवल्टी चौराहे पर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है। भारतीय राष्ट्रवादी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर ने कहा कि हाथरस में दलित बेटी के साथ हुई हैवानियत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। पीड़िता के परिवार की मदद करने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मीडिया को भी उनके घर जाने से रोकना व अभद्रता करना स्वतंत्रता का हनन है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर, रविशंकर खटिक, मिथुन चौधरी, राजेश सक्सेना, छोटू यादव, सोनू यादव, वैभव शुक्ला, अमन यादव, पंकज बनोदिया, विशाल बाबा, दीपू कश्यप, विक्की साहू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव